भाजपा जिलाध्यक्ष के पास बार बाला के आने व रुपये देने का वीडियो वायरल
KAIMUR NEWS.शुक्रवार की सुबह से सोशल मीडिया पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
लिली गांव में श्रद्धा कार्यक्रम में हिस्सा लेने गये थे भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य नेता
भभुआ कार्यालय.
शुक्रवार की सुबह से सोशल मीडिया पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान बार बाला भोजपुरी गीत पर नृत्य करते हुये उनके पास आकर बैठ जाती है और भाजपा जिलाध्यक्ष उस डांसर को पैसे दे रहे हैं. इस वीडियो में जिलाध्यक्ष के साथ भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद हैं. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. भोजपुरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर रही बार-बाला पहले एक साथ कुर्सी पर बैठे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय व अन्य लोगों के समक्ष पहुंचती है. इसी दौरान जिलाध्यक्ष के बगल में बैठे व्यक्ति ने उनको रुपये बार बाला को देने के लिए देता है. उसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बार बाला को वह रुपया दे देते हैं. इसके बाद बार-बाला नृत्य करते-करते उनके पास आकर बैठ जाती है. हालांकि, इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष उसे हाथ जोड़ते नजर आते हैं. उक्त वीडियो बेलांव प्रखंड के लिली गांव में श्रद्धा भोज पर आयोजित बार बालाओं के कार्यक्रम का बताया जाता है.विपक्षी ने सोशल मीडिया पर जिलाध्यक्ष पर साधा निशाना
वीडियो जैसे ही शुक्रवार की सुबह में सोशल मीडिया पर आया लोग उसे लगातार शेयर और कमेंट करते नजर आये. इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के लोग शामिल हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष और उस वीडियो में दिख रहे अन्य नेताओं पर सोशल मीडिया पर किरकिरी हो रही है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा- राजनीतिक साजिश है
वायरल वीडियो के बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि दो दिनों पहले बेलांव थाना क्षेत्र में लिली गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में अन्य भाजपा नेताओं के साथ गया थे. वहां पर पहले से डांसरों का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच जिनके घर हम श्राद्ध में गए थे, उन्होंने जबरन उस डांसर को बुलाकर मेरे सामने नृत्य कराया और मेरे हाथ में पैसा देकर उसको दिलवाया. जहां तक मेरे पास में डांसर के बैठने का सवाल है तो वह मेरे हाथ जोड़े जाने के बावजूद मेरे कुर्सी के हैंडल पर आकर बैठ गयी, वह मेरे गोद में नहीं बैठी है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने साजिश कर मुझे बदनाम करने और मेरा इमेज खराब करने के उद्देश्य से इस वीडियो को वायरल किया है. नर्तकी के साथ कोई अश्लील हरकत नहीं किया गया है. मैं उसे हाथ जोड़ रहा हूं कि वह मेरे पास से चली जाओ. यह स्पष्ट रूप से वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
