यूपी पुलिस लंबे समय से फरार गैंगस्टर को पकड़ने पहुंची भभुआ

वाराणसी जिले के रामनगर थाने की पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे और गैंगस्टर एक्ट में दर्ज एक आरोपित को गिरफ्तार करने भभुआ थाना पहुंची.

By VIKASH KUMAR | December 26, 2025 4:39 PM

भभुआ सदर. शुक्रवार को वाराणसी जिले के रामनगर थाने की पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे और गैंगस्टर एक्ट में दर्ज एक आरोपित को गिरफ्तार करने भभुआ थाना पहुंची. इस मामले में कोर्ट का नॉन बेलेबल वारंट लेकर भभुआ थाने पहुंचे रामनगर थाने के एएसआइ विनोद सिंह और कांस्टेबल इकरार अहमद ने बताया कि भभुआ शहर के वार्ड 23, नवाबी मुहल्ला के रहनेवाले गुलाम रसूल अंसारी के बेटे असलम अंसारी के खिलाफ काफी पूर्व से रामनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज है और वह काफी समय से फरार चल रहे है. इस मामले में वाराणसी जिला अदालत ने आरोपित के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किया है. इसी मामले के तामिला वास्ते वह लोग भभुआ थाने आये है. भभुआ थाने की पुलिस के मदद से आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया जायेगा. इधर इस मामले की जानकारी देने पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने रामनगर थाने से आयी टीम को पुलिस बल मुहैया कराते हुए छापेमारी का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है