52 लीटर शराब व बाइक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान शराब ले जा रहे दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

By VIKASH KUMAR | December 29, 2025 3:59 PM

कुदरा. थाना स्थित सर्विस सड़क पर सोमवार की अहले सुबह वाहन चेकिंग के दौरान शराब ले जा रहे दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों में एक के बैग से पुलिस ने 48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया, साथ ही धंधेबाज की बाइक व मोबाइल को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के भैसवला गांव निवासी बिनी कुमार यादव का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है. इधर, पुलिस ने छापेमारी कर पंचपोखरी गांव से चार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक और धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज पंचपोखरी गांव निवासी बच्चा सिंह का पुत्र संदीप कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि शराब के धंधेबाज नव वर्ष पर जश्न मनाने के लिए शराब की बड़ी खेप इकट्ठा कर ज्यादा मुनाफा कमाने के जुगाड़ में जुटे हैं. लेकिन, पुलिस की कार्रवाई करते हुए धंधेबाजों के मनसूबे पर पानी फेर दिया. इधर, दोनों धंधेबाजों की मेडिकल जांच के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है