272 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर पकड़ाये
शनिवार की दोपहर पुलिस ने 227 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है
फोटो 7 मोहनिया थाना में शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुआरा-सकरौली नहर के समीप चेकिंग के दौरान शनिवार की दोपहर पुलिस ने 227 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों में यूपी, गाजीपुर जिला के जमनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव निवासी बनारसी यादव के पुत्र मंटू यादव व यूपी के गाजीपुर जिला स्थित जमनिया थाना के मदनपुरा गांव निवासी भोला नाथ के पुत्र अनुज कुमार शामिल है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नये वर्ष को लेकर शराब तस्कर शराब डिलेवरी के लिए जा रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने बहुआरा–सकरौली नहर के पास कार्रवाई करते हुए दो बाइक सवार युवकों को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 271.950 लीटर विदेशी शराब बरामद किया, जिसमें 30 कार्टून (259.2 लीटर), 34 बोतलें (375 एमएल) शामिल हैं. तस्करी में प्रयुक्त दो बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है. इधर, मामले में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
