मचियांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पांच घायल
थाना क्षेत्र के मचियांव गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी.
भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के मचियांव गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में चार महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में किया जा रहा है, जानकारी के अनुसार, मचियांव गांव में हुई मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के अजय बिंद की 17 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी तथा दूसरे पक्ष से संजय बिंद की पत्नी रीता देवी, विकास बिंद की पत्नी पूजा देवी, बिंदु बिंद की पुत्री शुमाली कुमारी, लालमोहर बिंद की पत्नी अनिता देवी और बिंदु बिंद के पुत्र कृष्ण कुमार घायल बताये जाते हैं. प्रथम पक्ष ने बताया कि अजय बिंद शुक्रवार को खलिहान में धान ओसावन का काम कर रहा था, तभी उसे खाना खाने के लिए बुलाने गयी उसकी पुत्री पूजा कुमारी के साथ रास्ते में गांव के ही कृष्ण कुमार और अनीता देवी, पूजा देवी तथा सोनाली कुमारी ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष ने बताया कि उनके परिवार के लोग पूर्व के विवाद में जेल में बंद है, जिन्हें मिलने के लिए वे शुक्रवार की सुबह जा रहे थे, इसी दौरान अजय बिंद और उनके लड़कों ने मिलकर मारपीट कर इन्हें घायल कर दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
