सिरबिट गांव के पास दो शराब तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सिरबिट गांव के पास स्थानीय पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है

By VIKASH KUMAR | December 28, 2025 5:00 PM

चैनपुर. थाना क्षेत्र के सिरबिट गांव के पास स्थानीय पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कार्रवाई का नेतृत्व एसआइ राहुल कुमार ने किया. जानकारी के अनुसार, पुलिस को देखते ही बाइक सवार दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया. गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान चांद थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव निवासी हरिद्वार बिंद का पुत्र चंद्रमा कुमार (उम्र 21 वर्ष) तथा मुखिया बिंद का पुत्र नीरज कुमार (उम्र 18 वर्ष) के रूप में की गयी है. तलाशी के दौरान दोनों के पास 18 बोतल देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मेडिकल जांच की औपचारिकताओं के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है