अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ट्रायल आज
सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज भभुआ में अध्ययनरत छात्रों का ट्रायल आज यानी 28 दिसंबर को लिया जायेगा
भभुआ नगर. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज भभुआ में अध्ययनरत छात्रों का ट्रायल आज यानी 28 दिसंबर को लिया जायेगा. इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य एसपी शर्मा द्वारा छात्रों के लिए आधिकारिक निर्देश जारी किया गया है. जारी निर्देश में कहा है कि महाविद्यालय में नामांकित वे सभी छात्र जो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे निर्धारित तिथि को जगजीवन स्टेडियम भभुआ में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें. ट्रायल के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा, जो आगे विश्वविद्यालय स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्राचार्य एसपी शर्मा ने स्पष्ट किया है कि ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा. इसमें महाविद्यालय में नामांकन से संबंधित प्रमाण पत्र, पहचान पत्र तथा अन्य आवश्यक कागजात शामिल हैं. बिना वैध दस्तावेज के किसी भी छात्र को ट्रायल में शामिल नहीं किया जायेगा. उन्होंने छात्रों से अनुशासन बनाये रखने, खेल भावना के साथ भाग लेने और समय से पूर्व मैदान में पहुंचने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
