सकरी मोड़ के पास से चोरी की बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र स्थित सकरी मोड़ के पास शुक्रवार को पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.

By VIKASH KUMAR | December 19, 2025 3:57 PM

पुलिस चेकिंग में बाइक लेकर भागते चोर दबोचे गये कुदरा. थाना क्षेत्र स्थित सकरी मोड़ के पास शुक्रवार को पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोरों में कुदरा बाजार निवासी बिनोद सेठ का पुत्र प्रिंस कुमार, राजेंद्र राम का पुत्र अजय कुमार उर्फ प्रभु राम व थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी सुनील पांडेय का पुत्र हरिओम पांडेय शामिल हैं. बताया जाता है कि सकरी मोड़ के पास पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार तीनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ा कर तीनों बाइक चोरों को बाइक सहित दबोच लिया. इधर, गिरफ्तार बाइक चोरों के विरुद्ध कांड संख्या 480/25 के तहत बाइक चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बरामद चोरी की बाइक यूपी 67 डब्लू 0388 नंबर की बतायी गयी है, जो उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बच्चेलाल के नाम से रजिस्टर्ड है. वहीं, गिरफ्तार बाइक चोरों के पास से एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. दरअसल, इन दिनों जिले से लेकर प्रखंड क्षेत्र के शहरी इलाकों में बैंक परिसर, प्रखंड कार्यालय, चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थानों से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बाइक चोर बेखौफ होकर थोड़ी-सी मोहलत पाते ही बाइक उड़ा ले जा रहे हैं. इससे बाइक सवारों में दहशत का माहौल बना हुआ है. गिरफ्तार तीनों बाइक चोरों की मेडिकल जांच करायी गयी, जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है