कटराकलां पैक्स अध्यक्ष के अहाते से पांच क्विंटल धान ले भागे चोर
10 दिनों में धान के चोरी की दूसरी घटना, पुलिस के हाथ खाली
# 10 दिनों में धान के चोरी की दूसरी घटना, पुलिस के हाथ खाली मोहनिया सदर. कटराकलां में 10 दिनों के अंदर दूसरी बार हुई धान चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. धान चोरी की एक घटना का पुलिस अभी उद्भेदन भी नहीं कर सकी थी कि शुक्रवार की रात चोरों ने पैक्स अध्यक्ष दुर्गेश राय के घर के अहाते में रखे गये धान की फसल में से लगभग पांच क्विंटल धान की चोरी कर ली. चोर चहारदीवारी लांघकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना की जानकारी पैक्स अध्यक्ष व उनके परिवार के लोगों को शनिवार की सुबह मिली, जिसके बाद मोबाइल पुलिस 112 को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल का मुआयना किया. कटराकलां में बेखौफ चोरों का आतंक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ग्रामीण डर के साये में रात गुजारने को मजबूर हैं. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हैं. धान चोरी के साथ-साथ चोरों का मनोबल इतना बढ़ता जा रहा है कि वे भविष्य में अन्य आपराधिक घटनाओं को भी बेखौफ अंजाम दे सकते हैं. गौरतलब है कि 16 दिसंबर की रात निर्मल चौबे के घर के सामने रखे गये धान की फसल में से चोरों द्वारा करीब नौ क्विंटल धान की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में निर्मल चौबे द्वारा संबंधित थाने में लिखित शिकायत दी गयी थी, जिसके आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी, लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पायी है. समाचार लिखे जाने तक पैक्स अध्यक्ष द्वारा भी धान चोरी के मामले में थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष व एसडीपीओ से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
