ग्राइंडर मशीन से लोहे का दरवाजा काट चोर ले उड़े लाखों का सामान

बेतरी गांव की घटना, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

By VIKASH KUMAR | December 26, 2025 4:45 PM

= बेतरी गांव की घटना, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के बेतरी गांव स्थित एक किराना दुकान के पीछे लगे लोहे के दरवाजे को ग्राइंडर मशीन से काट चोरों ने पूरा दुकान ही साफ कर दिया. चोर किराना दुकान में रखा करीब पांच से लाख रुपये कीमत के किराना सामान उड़ा ले गये है. इस मामले में बेतरी गांव निवासी स्व शिवनाथ साह के बेटे किराना व्यवसायी मुन्ना साह ने नगर थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया कि बेतरी काली मंदिर की बगल में उसका मां मुंडेश्वरी ट्रेडर्स नाम से किराना की दुकान है. 24 तारीख की रात एक से सुबह साढ़े तीन बजे के बीच उसकी दुकान के पीछे लगे लोहे के दरवाजे को ग्राइंडर मशीन से काटकर चोर दुकान में घुस गये और फिर दुकान में रखा किराना का सारा सामान और लगभग तीन हजार रुपये के सिक्के लेकर भाग निकले. दूसरे दिन जब वह दुकान पर पहुंचा तब उसे चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद किराना दुकान के मालिक मुन्ना साह ने चोरी के घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी. सूचना पर 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने भभुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस चोरी मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है