चांदनी चौक की सड़कें अब होंगी जगमग

स्थानीय शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले चांदनी चौक की सड़कें अब हाइ मास्ट लाइट से जगमग होगी. इसको लेकर चांदनी चौक के पास महावीर स्थान के समीप फाउंडेशन बना लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 8:51 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले चांदनी चौक की सड़कें अब हाइ मास्ट लाइट से जगमग होगी. इसको लेकर चांदनी चौक के पास महावीर स्थान के समीप फाउंडेशन बना लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है. मालूम हो कि सांसद मद से एक हाइमास्ट लाइट की अनुशंसा करते हुए नगर पंचायत को पत्र भेजा गया था. इसके आलोक में स्थल चयन के साथ एनओसी नगर पंचायत द्वारा काफी पहले दिया गया था. इसके आलोक में मोहनिया चांदनी चौक के महावीर मंदिर के पास लाइट लगाने के लिए फाउंडेशन का निर्माण किया गया है. जबकि, लाइट के लिए सामान भी गिरा दिया गया हैं, जहां संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि बरसात से पहले चांदनी चौक की सड़कें जगमग हो जायेगी, जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. गौरतलब है कि मोहनिया शहर में पहली बार हाइमास्ट लाइट लगायी जा रही है, जिसके पहले तो सड़कों के किनारे वेपर लाइट लगायी गयी थी, लेकिन अब पहली बार हाइमास्ट लाइट लगाये जाने से शहरवासियों में काफी खुशी है. नगर पंचायत को किया जायेगा हैंडओवर मोहनिया शहर के अति व्यस्ततम चौक में शामिल चांदनी चौक पर हाइमास्ट लाइट के लग जाने के बाद इसे नगर पंचायत को हैंड ओवर किया जायेगा. इसके रखरखाव के साथ बिजली बिल भी नगर पंचायत द्वारा दिया जायेगा. मालूम हो कि सांसद मद के लाखों रुपये की लागत से मोहनिया शहर में पहली बार हाइमास्ट लाइट लगायी जा रही है. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं, चांदनी चौक के साथ स्टुरगंज स्टेशन को जाने वाली सभी सड़क भी जगमग हो जायेगी. # क्या कहते हैं इओ इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया कि सांसद मद से चांदनी चौक पर हाइमास्ट लाइट लगाने के लिए अनुशंसा पत्र प्राप्त हुआ था. इसके आलोक में स्थल चयन करने के साथ बहुत पहले ही एनओसी भी दे दिया गया था. इसके आलोक में हाइमास्ट लाइट लगायी जा रही है. इसका हैंड ओवर नगर पंचायत को मिलेगा और इसके बाद रखरखाव के साथ इसका बिजली बिल नगर पंचायत देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version