Kaimur News : डीडीयू-गया रेलखंड पर 160 की स्पीड से गुजरी स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन की 160 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति क्षमता से स्पेशल ट्रेन का ट्रायल शुक्रवार को किया गया.

By PRABHANJAY KUMAR | April 4, 2025 9:10 PM

मोहनिया शहर. पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन की 160 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति क्षमता से स्पेशल ट्रेन का ट्रायल शुक्रवार को किया गया. इसके अंतर्गत शुक्रवार को डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में एक स्पेशल ट्रायल ट्रेन का परिचालन 160 किमी प्रतिघंटा तक की अधिकतम गति के साथ किया गया. जानकारी के अनुसार, डीडीयू जंक्शन से शुक्रवार को पांच बोगी की एक स्पेशल ट्रेन 10:48 पर खुली, जो महज 31 मिनट में भभुआ रोड स्टेशन पर 11:19 पर पहुंच गयी थी. जबकि, भभुआ रोड से मुठानी स्टेशन तीन मिनट, मुठानी से पुसौली स्टेशन तीन मिनट, पुसौली स्टेशन से कुदरा तीन मिनट, तो कुदरा स्टेशन से खुर्माबाद स्टेशन महज दो मिनट में क्राॅस कर गयी. यह स्पेशल ट्रेन धनबाद स्टेशन तक गयी व वहां से फिर 160 की स्पीड में ही वापस डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी. वहीं, ट्रायल के दौरान इस स्पेशल ट्रेन में जीएम के साथ कई मंडल के डीआरएम व कई वरीय रेल अधिकारी बैठे थे. इधर रेलवे अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्रेन की स्पीड काे दर्शाते स्पीडोमीटर की तस्वीर जारी करते हुए लिखा है कि पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल परिचालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए आज डीडीयू से गया की ओर विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल में प्रथम बार अधिकतम 160 किमी घंटे तक की गति के साथ स्पेशल ट्रेन परिचालित की जा रही है. # ट्रेनों की गति बढ़ने से यात्रियों को होगा फायदा शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन के 160 के स्पीड से ट्रायल होने के बाद ट्रेनों की गति बढ़ायी जायेगी, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. मालूम हो कि इसके पहले 130 की स्पीड में ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. लेकिन, अब डीडीयू-गया मंडल पर शुक्रवार को हुए ट्रायल के बाद ट्रेनों के स्पीड को रेलवे द्वारा बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है, जिससे काफी सहूलियत मिलेगी व यात्रियों को कम समय में अधिक दूरी तय करने में काफी सहायता मिलेगी. # रेलवे लाइन से लोगों को रखा गया दूर शुक्रवार को रेलवे द्वारा 160 किलोमीटर प्रति घंटे से गुजर रही स्पेशल ट्रेन के स्पीड ट्रायल के दौरान आरपीएफ व रेल कर्मियों द्वारा एहतिहात बरतते हुए सभी गांव के समीप क्रॉसिंग पर लोगों को पहले ही रोक दिया गया था. इसके साथ ही जिले में स्थित सभी स्टेशनों पर बार-बार अलाउंस किया जा रहा था कि कोई भी यात्री रेलवे लाइन क्रॉस कर पटरी से न गुजरे. किसी भी तरह के घटना न हो इसे लेकर रेलवे द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही थी. जबकि, इसके पहले से ही रेलवे द्वारा लगातार सुरक्षा को लेकर हिदायत दी जा रही थी, जिसमें कहा गया था कि शुक्रवार को दिनभर रेलवे ट्रैक से पर्याप्त सुरक्षात्मक दूरी बनाये रखें व सभी जनसामान्य रेल लाइन के निकट न आयें तथा मवेशियों को भी रेल लाइन से दूर ही रखें. साथ ही सभी समपार फाटक पर सभी संकेतों व निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है