मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला तोड़वाकर पैक्स प्रबंधक को दिलाया गया प्रभार
मीव पैक्स में प्रभार विवाद का हुआ अंत, वीडियोग्राफी के साथ पूरी हुई कार्रवाई
मीव पैक्स में प्रभार विवाद का हुआ अंत, वीडियोग्राफी के साथ पूरी हुई कार्रवाई भभुआ नगर. मीव पैक्स में लंबे समय से प्रभार हस्तांतरण को लेकर चल रहे विवाद का अंत आखिरकार प्रशासनिक कार्रवाई के बाद गुरुवार को हो गया. दंडाधिकारी सह भभुआ अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने सोनहन थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पंडित व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सपनौतिया स्थित मीव पैक्स कार्यालय व गोदाम पहुंचकर ताला तुड़वाकर वर्तमान प्रबंधक राकेश कुमार को प्रभार दिलाया. साथ ही समिति को कृषि संयंत्र का भी प्रभार सौंपा गया. दरअसल, निवर्तमान प्रबंधक विकास कुमार द्विवेदी द्वारा वर्तमान प्रबंधक को प्रभार नहीं सौंपा गया था तथा कार्यालय, गोदाम, मील व अन्य कमरों में ताला बंद कर दिया गया था, जिसके कारण धान अधिप्राप्ति सहित समिति के सभी कार्य बाधित थे. पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश नारायण के आवेदन पर जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि ने एसडीओ को पत्र लिखकर ताला खुलवाने व प्रभार दिलाने का अनुरोध किया था. हालांकि, पहले दो बार निर्धारित तिथियों पर निवर्तमान प्रबंधक की अनुपस्थिति के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी. इसके बाद डीसीओ द्वारा पुन: जारी पत्र के आलोक में एसडीओ अमित कुमार ने दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति की. कार्रवाई के दौरान प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी करायी गयी व इन्वेंट्री तैयार कर पूरी प्रक्रिया संपन्न की गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर बीसीओ श्याम बिहारी ने बताया कि मौके पर अनुपलब्ध सामान को लेकर निवर्तमान प्रबंधक को नोटिस जारी किया जायेगा तथा आगे विभागीय निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
