ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकला
थाना क्षेत्र के हाटा निवासी मनोज जायसवाल की पुत्री महिमा जायसवाल को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया.
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप चैनपुर. थाना क्षेत्र के हाटा निवासी मनोज जायसवाल की पुत्री महिमा जायसवाल को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया. घर से निकाले जाने के बाद महिमा जायसवाल अपने मायके हाटा पहुंची व परिजनों के साथ चैनपुर थाना गयी, जहां उसने पति समेत अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. महिमा ने दिये आवेदन में बताया कि उसकी शादी 22 जनवरी 2025 को आजमगढ़ निवासी संजय जायसवाल के पुत्र हिमांशु जायसवाल के साथ हुई थी. शादी के दौरान खाते में रुपये व सोने-चांदी के गहने दिये गये थे, जबकि विदाई के समय भी अन्य सामान दिया गया था. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति, सास-ससुर व देवर दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. प्रताड़ना से परेशान होकर मायके पक्ष द्वारा पति के खाते में 49 हजार रुपये भी डाले गये. पीड़िता के अनुसार, जब उसने एक बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने उसे और अधिक प्रताड़ित किया व कहा कि अब मायके जाकर रहो, तुम्हारे पति की दूसरी शादी करायेंगे. इसके बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है व मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
