बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

By VIKASH KUMAR | January 7, 2026 4:44 PM

तुल वाटिका के पास अनियंत्रित बाइक घर के दरवाजे से टकरायी प्रतिनिधि, भभुआ सदर. भभुआ-कुदरा बायपास रोड स्थित अतुल वाटिका के पास बुधवार को अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा बुधवार की सुबह करीब 11 बजे हुई. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान भभुआ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 निवासी बसंतु खरवार के 18 वर्षीय पुत्र पवन कुमार तथा उसी वार्ड के बबलू पांडेय के 14 वर्षीय पुत्र शिवांश कुमार के रूप में हुई है. इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से घूमने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान भभुआ-कुदरा बायपास रोड पर अतुल वाटिका के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक घर के दरवाजे में जोरदार टक्कर के साथ पलट गयी. इस हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. शिवांश कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि पवन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. इस घटना के बाद परिजनों में चिंता का माहौल है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बायपास रोड पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है