खड़े ट्रक में यात्री बस की टक्कर, चालक सहित चार घायल

# कोहरे के कारण पटना मोड़ के पास नहीं दिखा खड़ा ट्रक, हुआ हादसा

By VIKASH KUMAR | January 8, 2026 4:52 PM

बस चालक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर, ट्रक चालक फरार # कोहरे के कारण पटना मोड़ के पास नहीं दिखा खड़ा ट्रक, हुआ हादसा मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के पास कोहरे के कारण सड़क पर खड़ा एक ट्रक में पीछे से यात्री बस की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में बस चालक सहित चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें चालक की हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. घायलों में बस चालक भभुआ थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी मंगल राम के पुत्र रवि कुमार सहित यात्रियों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव निवासी लाल मोहन राम के पुत्र गोपाल राम, मोहनिया थाना क्षेत्र के सुखपूर्वा गांव निवासी रामधनी राम के पुत्र अमर कुमार तथा पसपिपरा गांव निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र मनीष कुमार शामिल बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह कोचस से मोहनिया की तरफ एक यात्री बस आ रही थी. मोहनिया के पटना मोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास बस पहुंची, तो कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखायी नहीं दिया. इससे ट्रक के पिछले हिस्से में यात्री बस की जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में चालक सहित बस में आगे बैठे चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना होता देख सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चालक की स्थिति गंभीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. तेज दुर्घटना के कारण बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इधर, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौका से फरार बताया जा रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ मलय मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल चार लोगों को अस्पताल लाया गया था, सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. बस चालक के नाक और होंठ पर गंभीर चोट लगने से रक्तस्राव अधिक हो रहा था, उसकी स्थिति गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. अन्य तीन घायलों को हल्की चोटें आयी हैं और उन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है