चांद चौमुहानी पर पुलिया का गार्डवाल टूटा, दुर्घटना की आशंका

गड्ढा बना खतरे का सबब, कचरा भरने से नाला जाम होने की आशंका

By VIKASH KUMAR | January 8, 2026 4:26 PM

गड्ढा बना खतरे का सबब, कचरा भरने से नाला जाम होने की आशंका चांद. प्रखंड मुख्यालय स्थित चांद बाजार के चौमुहानी के पूरब स्थित पुलिया का गार्डवाल टूट गया है. विगत दिनों बरसात के दौरान बाढ़ के पानी की निकासी के लिए उक्त पुलिया के पास जेसीबी से गड्ढा खोदकर कचरा हटाया गया था. इसी दौरान पुलिया का गार्डवाल टूट गया, लेकिन अब तक न तो गार्डवाल की मरम्मत की गयी और न ही गड्ढे को ढका गया है. गार्डवाल टूटने व गड्ढा खुला रहने के कारण बाजार के दुकानदार उसी में कूड़ा-कचरा फेंकने लगे हैं. इससे हमेशा बदबू बनी रहती है. वहीं, गड्ढा भर जाने से नाला जाम होने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गार्डवाल टूटने के कारण आवागमन के दौरान कभी भी कोई व्यक्ति या वाहन चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो सकता है. हालांकि, एहतियात के तौर पर पुलिस विभाग द्वारा लोहे का बैरिकेडिंग कर बोर्ड लगाया गया है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर कई बार उसे वहां से हटा भी दिया जाता है, जिससे खतरा बना रहता है. कचरा उठाव नहीं होने से भर रहा गड्ढा स्वच्छ भारत मिशन के तहत चांद बाजार से नियमित रूप से कचरा उठाव होता था, लेकिन हाल के दिनों में कचरा उठाव नहीं हो रहा है. इसके कारण बाजार का कचरा खुले गड्ढे में फेंका जा रहा है, जिससे गड्ढा पूरी तरह भर गया है और नाला जाम होने की स्थिति फिर से उत्पन्न हो गयी है. इस ओर संबंधित अधिकारियों व शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट होना आवश्यक है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद हदीद खान ने बताया कि पुलिया के पास गार्डवाल लगाने के लिए प्रयास किये जायेंगे, ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है