बाइक से टकराया सियार, पशु चिकित्सक घायल
रामगढ़-बजडिहवां पथ पर बाइक से सियार के टकरा जाने से बाइक चला रहे निजी पशु चिकित्सा गौतम कुमार गुप्ता सड़क पर गिरकर घायल हो गये.
भगवानपुर. गुरुवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-बजडिहवां पथ पर बाइक से सियार के टकरा जाने से बाइक चला रहे निजी पशु चिकित्सा गौतम कुमार गुप्ता सड़क पर गिरकर घायल हो गसे. घटना की सूचना पर भगवानपुर मिडिल गर्ल्स स्कूल के शिक्षक बलजीत कुमार व रणजीत कुमार कुछ अन्य लोगों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से उन्हें एक अन्य बाइक पर लादकर इलाज के लिए खीरी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया और उनका इलाज कराया गया. इस घटना की सूचना पर घायल पशु चिकित्सक का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे अधौरा प्रखंड के जिला पर्षद सदस्य राजकुमार सिंह खरवार उर्फ राजू सिंह (ग्रामीण चिकित्सक) ने बताया कि पशु चिकित्सक बजरडिहवां गांव से पशुओं का इलाज कर भगवानपुर बाजार स्थित अपने डेरा के लिए बाइक से लौट रहे थें, तभी उनके बाइक के आगे अचानक एक सियार आकर टकरा गया, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई. उन्होंने बताया कि इस घटना में पशु चिकित्सक के कूल्हे में गंभीर चोट पहुंची है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
