स्कूटी से 82 लीटर शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार
एनएच-19 पर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक बगैर रजिस्ट्रेशन के स्कूटी से 82.620 लीटर शराब बरामद करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.
कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक बगैर रजिस्ट्रेशन के स्कूटी से 82.620 लीटर शराब बरामद करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज संदीप कुमार पिता निरंकार राम व राहुल पासवान पिता संजय पासवान ग्राम थाना चेनारी जिला रोहतास के निवासी बताये जाते हैं. दरअसल, दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब लेकर स्कूटी सवार दो व्यक्ति बिहार की तरफ आ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस एनएच-19 पर पहुंची, उसी समय एक स्कूटी आता देख नजदीक आने पर पुलिस में रोककर तलाशी ली, तो स्कूटी सवारों के पास से अलग-अलग ब्रांड की 82.620 लीटर शराब बरामद की गयी. शराब बरामद होते ही पुलिस ने शराब सहित स्कूटी को जब्त कर लिया तथा शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
