बस स्टैंड के समीप वाहन के धक्के से अविवाहित वृद्ध की मौत

जलावन का सामान लेकर रोड पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारा धक्का

By VIKASH KUMAR | January 9, 2026 4:47 PM

जलावन का सामान लेकर रोड पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारा धक्का भभुआ सदर. गुरुवार देर शाम अखलासपुर बस स्टैंड के समीप सड़क पार करने में एक अज्ञात वाहन के धक्के से 75 वर्षीय अविवाहित वृद्ध की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृत व्यक्ति भभुआ थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी स्व सीताराम सिंह के बेटे 75 वर्षीय बहादुर सिंह बताये जाते है. हादसे के संबंध में अखलासपुर बस स्टैंड में दुकान चलाने वाले दुकानदार मनोहर पासवान ने बताया कि बहादुर सिंह काफी समय से अखलासपुर बस स्टैंड में ही रहकर मेहनत मजदूरी करते थे. वृद्ध ने विवाह नहीं किया था. गुरुवार देर शाम ठंड अधिक रहने की वजह से जलावन के लिए वृद्ध सड़क पार कर लकड़ी आदि लाने गये थे और जलावन का सामान लेकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने वृद्ध को धक्का मार दिया. धक्का लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये, तो उन्हें इलाज के लिए लोग सदर अस्पताल लेकर आये. यहां वृद्ध का भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. लेकिन, इलाज के क्रम में ही वृद्ध ने शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. इधर, अस्पताल में हुई मौत की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है