मोहनिया में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था फेल, चांदनी चौक पर रोजाना जाम से लोग बेहाल

मोहनिया शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से लागू किया गया वन-वे ट्रैफिक नियम कागजों तक ही सिमट कर रह गया है.

By VIKASH KUMAR | January 9, 2026 4:32 PM

यातायात थाना खुलने के बावजूद नहीं सुधर रही ट्रैफिक व्यवस्था नियमों की अनदेखी कर चांदनी चौक ओवरब्रिज से ही गुजर रहे सभी वाहन मोहनिया शहर. मोहनिया शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से लागू किया गया वन-वे ट्रैफिक नियम कागजों तक ही सिमट कर रह गया है. नियमों का सख्ती से पालन नहीं कराये जाने के कारण चांदनी चौक पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की समस्या को देखते हुए थाना परिसर के समीप ओवरब्रिज निर्माण पूर्ण होने के बाद तत्कालीन एसडीओ राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गयी थी. इसके तहत भभुआ रोड से आने वाले वाहनों को थाना के पास स्थित ओवरब्रिज से होकर स्टेशन व रामगढ़ की ओर जाना था, जबकि चांदनी चौक ओवरब्रिज को एक दिशा के लिए निर्धारित किया गया था. लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए यात्री बस सहित सभी वाहन चांदनी चौक ओवरब्रिज से ही गुजर रहे हैं. स्थिति यह है कि उत्तरी किनारे के सर्विस रोड पर भी दोनों ओर से वाहन परिचालन हो रहा है, जिसके कारण चांदनी चौक पर अक्सर भीषण जाम लग जाता है. गुरुवार को पूरे दिन मोहनिया शहर जाम से कराहता रहा. हालात इतने खराब थे कि वाहनों के साथ-साथ पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. जाम की सूचना पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने के बाद आनन-फानन में सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जाम हटाने में जुटे रहे. हालांकि, शुक्रवार को भी जाम की स्थिति बनी रही. यातायात थाने में इंस्पेक्टर के साथ जवान तक तैनात मोहनिया शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मोहनिया थाना परिसर में यातायात थाना खोला गया है, जहां पर्याप्त अधिकारी व जवानों तैनात किये गये हैं. बावजूद इसके चांदनी चौक पर जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है. साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से अनुपालन नहीं कराये जाने के कारण स्थिति जस की तस बनी है. उल्लेखनीय है कि मोहनिया प्रखंड मुख्यालय से एनएच-2 और एनएच-30 गुजरती हैं, जिससे यहां यातायात का दबाव काफी अधिक रहता है. इसी को देखते हुए मोहनिया में यातायात थाना खोला गया था, ताकि जाम और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है. मोहनिया यातायात थाना में वर्तमान में एक इंस्पेक्टर, एक एसआइ, एक एएसआई, 12 होमगार्ड जवान, 11 डीएपी जवान की तैनाती की गयी है. इसके अलावा ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विभाग द्वारा दो वाहन भी उपलब्ध कराये गये हैं. इसके बावजूद चांदनी चौक पर जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है. क्या कहते हैं यातायात प्रभारी इस संबंध में यातायात थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि सर्विस सड़क के निर्माण को लेकर थाना के पास सड़क रोका गया है, जिसके कारण स्टेशन के तरफ जाने वाले वाहन चांदनी चौक से ही जा रहे हैं. सड़क निर्माण के बाद वन वे नियम को कड़ाई से लागू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है