एएनएम का वेतन काटा, महिला चिकित्सक से मांगा स्पष्टीकरण

दुर्गावती, रामपुर, मोहनिया तथा कुदरा प्रखंड में प्रसव पूर्व जांच की उपलब्धि कम

By VIKASH KUMAR | January 9, 2026 5:06 PM

= स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में डीडीसी ने जारी किये निर्देश = दुर्गावती, रामपुर, मोहनिया तथा कुदरा प्रखंड में प्रसव पूर्व जांच की उपलब्धि कम प्रतिनिधि, भभुआ. शुक्रवार को जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग का समीक्षात्मक बैठक डीएम के निर्देश पर उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी. इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गया. साथ ही समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने के मामले को लेकर एक एएनएम के एक दिन के वेतन की कटौती करते हुए एक महिला चिकित्सक से भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. साथ ही बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों में साफ सफाई, मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था, प्रापर लाइटिंग की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में प्रसव पूर्व जांच और संस्थागत प्रसव को लेकर दुर्गावती, रामपुर, मोहनिया तथा कुदरा प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव पूर्व जांच को लेकर डीडीसी ने नाराजगी जतायी, साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में कार्यरत प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को चेतावनी देते हुए विभिन्न सूचकांक में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. जबकि, नुआंव प्रखंड में कार्यरत एक एनएएम के एक दिन के वेतन कटौती करने का भी निर्देश दिया गया. इसी तरह मोहनिया प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत महिला चिकित्सक डाॅ अनु कुमारी से टेली कंसलटेंसी में कम उपलब्धि के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गयी. जबकि अधौरा प्रखंड में पहली तिमाही की गर्भवती महिलाओं को भी ट्रैक करते हुए लाइन लिस्टिंग कराने हेतु संबंधित कर्मी को निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है