ऋषिकेश के धमाकेदार शतक से मेंटोर ने जूनियर कुदरा को 139 रनों से हराया
जिला जूनियर क्रिकेट लीग में जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब और मेंटोर क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ
भभुआ सदर. कैमूर जिला क्रिकेट संघ और द मॉडर्न स्कूल के बैनर तले क्रिकेटर नीतिश पटेल के स्मृति में आयोजित कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब और मेंटोर क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ. इसमें मेंटोर ने जूनियर कुदरा को 139 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया. सुबह मेंटोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 268 रन बनाये. इसमें ऋषिकेश ने मात्र 89 गेंदों में 132 रन की नाबाद शानदार शतकीय पारी खेली. दूसरी तरफ गौरव गंभीर ने भी आउट होने से पहले 61 गेंद में 98 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके जवाब में जूनियर कुदरा की पूरी टीम महज 129 रनों पर ही ढेर हो गयी. इसमें कप्तान अनिकेत कुमार ने 46 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया. मेंटोर की ओर से ओम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट, तन्मय श्रीवास्तव व गौरव गंभीर ने 1-1 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से मेंटोर के ऋषिकेश को बेहतरीन बल्लेबाजी और ओम यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए जिला टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य योगेंद्र यादव ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग अंशू आर्या व आदर्श पटेल और स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया. आज रविवार को जगजीवन स्टेडियम भभुआ में सब जूनियर क्रिकेट लीग में जूनियर ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब का मुकाबला जूनियर कैमूर क्रिकेट क्लब से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
