चचेरे भाइयों के घरों से नकद व जेवरात समेत लाखों की चोरी

ताला तोड़कर एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना से गांव में भय व दहशत का माहौल

By VIKASH KUMAR | January 10, 2026 4:01 PM

सोते रहे परिजन, कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर दिया घटना को अंजाम ताला तोड़कर एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना से गांव में भय व दहशत का माहौल चांद. शुक्रवार की रात प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के पौरा व लसाड़ी गांव के बीच सेंदुरा मौजा में चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों रुपये के नकद, जेवरात व साड़ी आदि पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की यह घटना ओमप्रकाश बिंद पिता मोहन बिंद व अनिकेत बिंद पिता प्रमोद बिंद के घर में हुई. बताया जाता है कि ठंड के समय सभी लोग घर का दरवाजा बंद कर सोये थे. ओमप्रकाश बिंद अपने घर में पत्नी व बच्चों के साथ सो रहे थे. इसी दौरान चोर किसी तरह घर में घुसे और जिस कमरे में परिजन सो रहे थे, उसकी कुंडी बाहर से लगा दी. इसके बाद दूसरे कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा गया 45 हजार रुपये नकद व सोने की नथुनी, बाली, मंगलसूत्र, पायल, पैजनी सहित अन्य जेवरात ले गये. इसके बाद चोर अनिकेत बिंद पिता प्रमोद बिंद के घर में घुसे. हालांकि, उनका परिवार समीप के दूसरे घर में रहता था. चोरों ने यहां भी बक्से का ताला तोड़कर लगभग 40 हजार रुपये नकद व पांच थान गहना लेकर फरार हो गये. सुबह जब ओमप्रकाश बिंद की नींद खुली, तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. उन्होंने अपने छोटे भाई पारस बिंद को फोन कर जानकारी दी. पारस बिंद मौके पर पहुंचे और बाहर से दरवाजा खोला. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. परिजनों द्वारा चोरी की सूचना थाना को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की. दो घरों में एक ही रात हुई चोरी की घटना से गांव में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है. ओमप्रकाश बिंद व अनिकेत बिंद पौरा गांव के निवासी हैं और वर्तमान में गांव के दक्षिण तरफ घर बनाकर रहते हैं. दोनों चचेरे भाई हैं. ओमप्रकाश बिंद ने बताया कि खेत जमा लेने व दवा के लिए घर में नकद रुपये रखे थे. साथ ही घर में रखा गया जेवरात भी चोर बक्से का ताला तोड़कर ले गये. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर गश्ती गाड़ी मौके पर गयी थी. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है