एनएच-19 पर ईंट लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक फरार

थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेक्षा पेट्रोल पंप के समीप एनएच-19 के उत्तरी लेन में मंगलवार की शाम उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहा ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.

By VIKASH KUMAR | January 6, 2026 5:03 PM

दुर्गावती. थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेक्षा पेट्रोल पंप के समीप एनएच-19 के उत्तरी लेन में मंगलवार की शाम उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहा ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रैक्टर का चालक बाल-बाल बच गया, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया. दुर्घटना होते देख अगल-बगल के लोगों की भीड़ जुट गयी. ट्रैक्टर ट्राॅली पलटने से एनएच-19 के उत्तरी मेन रोड पर ईंट पूरी तरह बिखर गयी थी. ऐसे में यूपी की ओर से आ रहे छोटे-बड़े सभी वाहनों को इस पथ की सर्विस सड़क से काफी धीमी गति से गुजरना पड़ रहा था. जानकारी के अनुसार, ईंट लदा ट्रैक्टर पश्चिम दिशा से मोहनिया की ओर जा रहा था. इसी क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और ट्रैक्टर का अगला चक्का टूट कर बाहर निकलने के साथ इंजन व ट्राॅली सड़क पर लहराते हुए थोड़ी दूर जाकर गिरा. संजोग अच्छा था कि उस समय आवागमन कम था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गयी. मौके पर जुटी भीड़ के बीच चालक के बाल-बाल बच भाग निकलने की चर्चा शुरू थी. जुटी भीड़ के सहयोग से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को एक दूसरे ट्रैक्टर के सहयोग से उठा कर एक जगह होटल के निकट लगाया गया. ऐसे में इस लेन पर लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. हालांकि, इस दौरान विकल्प के रूप में सर्विस सड़क से वाहनों का गुजरना जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है