डाक पार्सल कंटेनर से 955 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
हरियाणा से पटना जा रही थी विदेशी शराब की खेप, वाहन चालक गिरफ्तार
हरियाणा से पटना जा रही थी विदेशी शराब की खेप, वाहन चालक गिरफ्तार कंटेनर में क्लीनर पेटी के आड़ में छिपा कर रखी गयी थीं शराब की पेटियां प्रतिनिधि, कर्मनाशा. दुर्गावती थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ मोड़ के समीप एनएच-19 पर एक डाक पार्सल वाहन की तलाशी ली, तो कंटेनर से 955 लीटर अंग्रेजी बरामद हुई. शराब बरामद होते ही कंटेनर चालक सह मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. कंटेनर चालक प्रमोद पांडे, पिता सुधाकर पांडे, ग्राम कनौला, थाना गढ़वाल, जिला बलिया उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है. दरअसल, दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर से शराब की बड़ी खेप बिहार लायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित एनएच-19 पर कंटेनर ट्रक के आने का इंतजार करने लगी. कुछ ही देर में कंटेनर ट्रक दिखाई दी. लेकिन, पुलिस की गाड़ी को देखकर चालक डाक पार्सल वाहन को तेजी से बिहार की तरफ लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ मोड़ के समीप वाहन को पकड़ लिया. डाक पार्सल वाहन की तलाशी लेने पर क्लीनर की पेटी की आड़ में छुपा कर रखी गयी भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद हुईं. पुलिस ने शराब सहित वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही वाहन चालक प्रमोद पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक प्रमोद पांडे ने पुलिस को बताया कि शराब की खेप हरियाणा गुड़गांव से नौबतपुर पटना के लिए जा रही थी. हमें क्लीनर की पेटी बता कर शराब लोड की गयी थी. उसी हिसाब से भाड़ा भी तय हुआ था. इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि कंटेनर ट्रक से 955 लीटर शराब बरामद हुई है. क्लीनर की आड़ में कंटेनर ट्रक में शराब को लोड कर ले जाया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
