रंगदारी व मारपीट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
रंगदारी व मारपीट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
फोटो 1 गिरफ्तार आरोपित कुदरा. थाना क्षेत्र के देवसडीहरा गांव से मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर रंगदारी नहीं देने पर मारपीट कर घायल करने के मामले में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित देवसडीहरा गांव निवासी विशाल कुमार, पिता सिकंदर सिंह व अटल कुमार सिंह उर्फ मनीष कुमार सिंह, पिता जयप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना यादव शामिल हैं. उक्त मामले को लेकर पीड़ित रितेश कुमार सिंह, पिता लल्लन सिंह गांव देवसडीहरा ने मंगलवार को थाने में आवेदन दिया था कि उपरोक्त दोनों आरोपित रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिये. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इधर, अनुसंधानकर्ता रजनीकांत चौधरी ने दोनों आरोपितों के घर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित गांव के ही एक व्यक्ति से रंगदारी के तौर पर जबरन पैसे मांग रहे थे. पैसे नहीं देने पर पीड़ित को मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
