बाइक से गिर तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर
बाइक से गिर तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर
प्रतिनिधि, रामगढ़. मंगलवार की रात रामगढ़-मोहनिया पथ एनएच-319 ए के किराने स्थित दुकान में काम कर घर भिरखीरा गांव वापसी कर रहे बाइक सवार तीन युवक सड़क पर फिसल कर गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान चिकित्सक ने एक घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात रामगढ़ की एक किराना दुकान से काम कर भिरखिरा गांव के रहने वाले लक्ष्मण शर्मा, पिता सुरेंद्र शर्मा, अमित यादव, पिता मैनेजर यादव व रविकांत सिंह, पिता शेषनाथ सिंह एक बाइक पर सवार होकर गांव के लिए निकले थे. इसी दौरान दैतरावीर स्थान के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गयी, जिसमें तीनों लोग मुख्य सड़क पर गिरकर घायल हो गये. वाहन चालकों ने तीनों घायलों को निजी वाहन से रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर अजीत ने प्राथमिक इलाज किया. इस दौरान लक्ष्मण शर्मा को चिकित्सकों ने भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है, जबकि अमित की रीढ़ की हड्डी व सिर में चोट लगी है. आंशिक रूप से घायल रविकांत को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
