कलश स्थापना के साथ विराट 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

कलशयात्रा में श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

By VIKASH KUMAR | December 26, 2025 4:53 PM

कलशयात्रा में श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र भभुआ सदर. पावन प्रज्ञा पुराण कथा विराट 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ विधिवत कलश स्थापन के साथ गुरुवार से शुरू हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत जल भरी से की गयी. इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े श्रद्धालु महिला, पुरुष, बच्चियां और बच्चे एकत्र होकर गाजे-बाजे के साथ कलश लेकर राजेंद्र सरोवर तालाब पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में पवित्र जल भरा गया. इसके बाद भव्य कलशयात्रा नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ पंडाल तक पहुंची. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला. पूरा नगर धार्मिक माहौल में सराबोर रहा. कलशयात्रा जुलूस में आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गयी, जिनमें भगवान राम, राधा-कृष्ण, माता गायत्री और भारत माता की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. झांकियों को देखने के लिए रास्ते में लोगों की भीड़ जुटी रही. इधर यज्ञ पंडाल पहुंचने पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश स्थापित किये गये और महायज्ञ का औपचारिक शुभारंभ हुआ. आयोजन समिति के अनुसार यह विराट गायत्री महायज्ञ 26 दिसंबर गुरुवार से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. 29 दिसंबर को अंतिम दिन भव्य और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. इन चार दिनों में यज्ञ, प्रवचन और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. आयोजकों ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर यज्ञ में सहभागिता करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है