kaimur News : डोर-टू-डोर जाकर युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करायेंगे बीएलओ : डीएम
1200 मतदान केंद्र पर बनाया जायेगा एक अतिरिक्त मतदान केंद्र
भभुआ नगर. आगामी विधानसभा चुनाव में कोई भी 18 वर्ष के मतदाता मतदान से वंचित न रह जाएं, इसके लिये निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ घर-घर जाकर 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करेंगे. उक्त बातें जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहीं. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग विशेष अभियान चला रहा है. इसके तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करायेंगे. साथ ही कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची में योग्य मतदाताओं के नाम शामिल किये जाने को लेकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जायेगा. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 1200 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन किया जाना है. ऐसे में, जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ने के साथ ही बूथों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. आज से 26 जुलाई तक की संख्या के अनुसार मतदान केंद्र स्थान को अंतिम रूप दिया जायेेगा. साथ ही एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. मतदाता सूची प्रकाशन के बाद 01 अगस्त से 01 सितंबर तक दावा-आपत्ति ली जायेगी. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जायेगा. इस दौरान मौके पर राजद नेता भोलानाथ सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
