Kaimur News : हाटा में लोगों के घरों में घुसा नाली का गंदा पानी

खंड क्षेत्र के हाटा पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा तो मिल गया, लेकिन यहां के लोगों को नगर पंचायत में मिलने वाली मूलभूत सुविधा अब तक नहीं मिली.

By PRABHANJAY KUMAR | May 2, 2025 8:53 PM

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के हाटा पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा तो मिल गया, लेकिन यहां के लोगों को नगर पंचायत में मिलने वाली मूलभूत सुविधा अब तक नहीं मिली. नगर पंचायत के वार्ड दो व चार मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस वार्ड में नाली सहित अन्य जरूरी सुविधाएं नदारत हैं. इन दोनों वार्डों के नाली का पानी कई वर्षों से निजी जमीन में बहाया जा रहा है, जिससे किसान महेंद्र यादव का खेत नाली के पानी से डूबा रहता है. किसान व को जब जमीन की आवश्यकता महसूस हुई, तो उनके द्वारा अपनी निजी जमीन में नाली का पानी जाने से रोक दिया गया. नाली का पानी रुकते ही वार्ड दो व चार के रहने वाले लोगों के घरों में नाली का पानी जाने लगा, जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. नाली का गंदा पानी घरों में जाने से लोग दुर्गंध से भी परेशान हैं. इधर, लोगों की परेशानी की जानकारी नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल को हुई, तो उनके द्वारा तत्काल सड़क के किनारे गड्ढा खुदवा कर नाली के पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. हालांकि, मुहल्ले के लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इसे लेकर कोई उचित समाधान नहीं निकला गया, तो कुछ दिनों के बाद यह भी बेकार साबित होगा और फिर से गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी. # बरसात के दिनों में लोगों को होगी परेशानी- नगर पंचायत हाटा के वार्ड दो व चार में नाली की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. निजी जमीन में बह रहे पानी को भूस्वामी किसान द्वारा रोक दिया गया. किसान द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से नाली का पानी उनके खेत में जा रहा था, लेकिन उक्त जमीन के कई पाटीदार हैं. इसलिए अब उन्हें जमीन की जरूरत महसूस हुई, तो उनके द्वारा नाली का पानी मजबूरी वश रोका गया. नाली का पानी रुकने के बाद अब गंदा पानी लोगों के घरों में जाने लगा. नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा इसके लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की गयी और अर्थमूवर के सहयोग से सड़क के किनारे गड्ढा खुदवा कर नाली का पानी निकालने की व्यवस्था की गयी. लेकिन यह वैकल्पिक व्यवस्था कब तक लोगों के काम आयेगी बरसात से पहले यदि कोई अस्थाई व्यवस्था नहीं की जाती है तो स्थिति और भी बद से बदतर हो सकती है. बरसात के दिनों में फिर से लोगों के घरों में पानी जा सकता है इससे उनकी परेशानी और बढ़ेगी. # पूर्व में मुखिया ने कराया था आधा अधूरा काम नगर पंचायत के वार्ड दो व चार में नाली की समस्या नगर पंचायत के गठन से पहले से ही है. लोगों ने बताया कि नगर पंचायत का गठन होने से पहले हाटा पंचायत के मुखिया द्वारा वार्ड चार व दो में गली की ढलाई करायी गयी थी, उसी समय गली के दोनों तरफ नाली भी बना दिया गया. लेकिन आधा अधूरा कार्य होने के कारण समस्या बनी रही. लोगों ने बताया कि यदि उसी समय कार्य पूरा करा दिया गया होता, तो आज नाली का गंदा पानी उनके घरों में नहीं जाता. लोगों ने बताया कि नगर पंचायत बनने के लगभग ढाई साल बाद भी उनकी समस्या पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है. # एस्टीमेट को स्वीकृति मिलते ही शुरू होगा काम इस संबंध में नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने बताया वार्ड दो व चार में नाली निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर तैयार है, जिसे स्वीकृति के लिए पटना भेजा गया है. उन्होंने बताया इन वार्डों में कई घर ऐसे हैं जो काफी नीचे हैं, जिनके घरों में नाली का सारा पानी तेजी से जाने लगा, इसकी जानकारी पर उनके द्वारा गड्ढा खुदवा कर तत्काल नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था कर दी गयी है. उन्होंने बताया उनका भी यह प्रयास है कि हर हाल में बरसात से पहले कार्य पूर्ण करा लिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है