मकर संक्रांति पर कई जगहों पर लगा मेला

प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया.

By VIKASH KUMAR | January 15, 2026 4:51 PM

कुदरा. प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया. इसमें कुदरा रामलीला मैदान का मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. मेले में लगे चरखी व झूला लोगों के लिए कौतुहल बना रहा. इस मेले में खान-पान की सामग्री सहित शृंगार प्रसाधन की दुकान से लेकर खिलौने के साथ पत्थर से निर्मित शील शिलौटी, ओखल व लाठी डंडे की दुकानें खूब सजी रहीं. वहीं, बसहीं नदी के तलहटी पर लगे मेले में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का काफी संख्या में जमावड़ा रहा. इधर, पुसौली बघेल विद्यालय के पास मकर संक्रांति पर लगा मेला इलाके के बच्चों व युवाओं के लिए कौतुहल का केंद्र बना रहा. मकर संक्रांति के मेले में खूब खरीदारी हुई. महिलाओं का शृंगार प्रसाधन की दुकानों पर जमावड़ा लगा रहा. मेला देखने आये लोगों ने चाट पकौड़े व मिष्ठान का खूब लुत्फ उठाया. उक्त अवसर पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये. वहीं, हल्के फुल्के बहस के साथ मकर संक्राति का मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है