भुआलपुर के पास इ-रिक्शा व बाइक में टक्कर, युवक घायल
थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-219 पर स्थित भुआलपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया.
चैनपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-219 पर स्थित भुआलपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सड़क पर अचानक एक इ-रिक्शा के मुड़ने के दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक उससे टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिर, जिससे बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया, जबकि उसके साथ बैठे दूसरे युवक को हल्की चोट आयी है. इस दुर्घटना में बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायल बाइक चालक की पहचान हाटा निवासी अमित कुमार के रूप में की गयी है. दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें संभाला गया. इसी दौरान इ-रिक्शा चालक के स्थानीय होने के कारण भुआलपुर गांव के कुछ युवक मौके पर पहुंचे और बाइक सवारों के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट की घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस की गश्ती गाड़ी हुंची, जहां पुलिस को देखते ही मारपीट कर रहे युवक फरार हो गये. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर सड़क पर जमा भीड़ को हटाया और यातायात को सामान्य कराया गया. इसके साथ ही घायल बाइक चालक अमित कुमार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. बाइक चालक अमित कुमार ने बताया कि इ-रिक्शा चालक ने बिना संकेत दिये अचानक मोड़ लिया, जिससे यह दुर्घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
