एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से 60 हजार से अधिक की अवैध निकासी

चैनपुर बाजार में एटीएम कार्ड बदलकर एक युवक के खाते से 60 हजार रुपये से अधिक की अवैध निकासी का मामला सामने आया है

By VIKASH KUMAR | January 15, 2026 4:47 PM

तीन शहरों के एटीएम से छह बार में की गयी रकम की निकासी मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ठग हुआ फरार चैनपुर. चैनपुर बाजार में एटीएम कार्ड बदलकर एक युवक के खाते से 60 हजार रुपये से अधिक की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवक चैनपुर थाना पहुंचा, जहां से उसे साइबर थाना भेजा गया. पीड़ित युवक चैनपुर बाजार निवासी नूरुद्दीन खान का पुत्र साहेब खान बताया गया है. साहेब खान ने बताया कि 12 जनवरी को वह चैनपुर थाना के सामने स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम में पैसे निकालने गया था. उसने एटीएम मशीन से आठ हजार रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन राशि खाते से कट गयी व एटीएम से पैसे नहीं निकले. कुछ देर बाद राशि खाते में वापस आ गयी. इसके बाद उसने दो बार और प्रयास किया, लेकिन दोनों बार पैसे कटने के बाद खाते में वापस लौट आये. इसी दौरान उसके पीछे खड़ा एक युवक मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने का प्रयास करने लगा. इसी बीच उस युवक ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया व वहां से चला गया. पीड़ित को इसकी भनक तक नहीं लगी और वह बदला हुआ एटीएम कार्ड लेकर घर चला गया. बाद में ठग ने साहेब खान के असली एटीएम कार्ड का उपयोग कर भभुआ से तीन बार में 30081 रुपये की निकासी कर ली. इसके बाद डेहरी ऑन सोन के जखी बीघा स्थित एटीएम से 10027 रुपये निकाले गये. साहेब खान ने बताया कि अगले दिन 13 जनवरी को डालमियानगर के एक एटीएम से दो बार में 20054 रुपये की निकासी कर ली गयी. इस तरह छह बार में 60 हजार रुपये से अधिक की राशि खाते से निकाल ली गयी. पीड़ित को ठगी की जानकारी तब हुई, जब वह बैंक में पैसे निकालने गया. बैंक कर्मियों ने बताया कि उसके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है, जबकि पहले खाते में 60 हजार रुपये जमा थे. बैंक से खाते का स्टेटमेंट निकलवाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद वह चैनपुर थाना पहुंचा, जहां से उसे साइबर थाना भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है