दिसंबर में ठंड ने तोड़ा पिछले साल का रिकार्ड, सबसे सर्द दिन रहा सोमवार
पूरे दिन सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ने से लोगों की छूटती रही कंपकंपी
न्यूनतम पारा आठ डिग्री व अधिकतम 16 डिग्री, गलन से जनजीवन प्रभावित पूरे दिन सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ने से लोगों की छूटती रही कंपकंपी भभुआ सदर. पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही ठंड का असर सोमवार को और अधिक बढ़ गया और ठंड के इस मौसम ने इस सीजन का रिकार्ड तोड़ दिया, जिसके चलते सोमवार दिसंबर महीने का सबसे ठंडा दिन भी रहा. दोपहर बाद कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली बावजूद इसके पूरे दिन सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूटती रही. सोमवार को न्यूनतम पारा जहां आठ डिग्री के आसपास रहा,तो अधिकतम पारा भी 20 से नीचे आते हुए 16 डिग्री पर आ गया. जबकि, आद्रता 76 से 82 फीसदी के बीच रही. उत्तर पश्चिम से आ रही सर्द हवा की रफ्तार कुछ कम रही, लेकिन यह भी 8 से 10 किलोमीटर के रफ्तार से दिन भर चलता रहा. उधर, ठंड से बचने के लिए लोग सोमवार को भी दिन में अलाव जलाकर तापते रहे. सोमवार को ठंड और गलन इतनी अधिक रही कि दुकान व दुकानों में काम करने वाले ठंड से बचने के लिए गत्ते, कागज आदि जलाकर अपना शरीर सेंकने पर मजबूर रहे. सर्द हवा बढ़ा रही गलन, अभी और गिरेगा तापमान लंबे समय के सर्द-गर्म के असमंजस के बाद अब मौसम में ठंड और शीतलहर का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. दिन-प्रतिदिन तापमान के गिरने का सिलसिला जारी है. सोमवार को न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री और गिर गया, जिसके चलते वातावरण में गलन महसूस की गयी. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर-पश्चिम में मौजूद पहाड़ों की ओर से चलने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. हवाओं में काफी अधिक नमी होने के कारण वातावरण में ठंड का प्रकोप छा जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड अभी और बढ़ेगी. ऐसे में ठंड का प्रकोप अभी अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकता है. = सदर अस्पताल में मरीज होने लगे कम सोमवार को ठंड ने दिसंबर महीने में पिछले साल का रिकार्ड तोड़ा है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अमित कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से रिकार्ड तोड़ ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसका सीधा असर हर तरफ देखने को मिल रहा है. वीकेंड समाप्त होने के बावजूद सोमवार को सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी कम दिखी. जबकि सदर अस्पताल में हर दिन काफी संख्या में मरीज इलाज और दवा के लिए आते है. डीएस डॉ विनोद कुमार ने बताया कि,शीतलहरी और ठंड के बढ़ जाने से सदर अस्पताल में आनेवाले मरीजों की संख्या में कमी आयी है. चिकित्सक की मानें तो ठंड के मौसम में बीमारी कम होती है. खासकर जितने भी मरीजों को देखा जा रहा है, उनमें अधिकांश सर्दी, खांसी, बुखार के अलावा दमा के मरीज आ रहे हैं. = ब्लोअर व हीटर की हो रही जमकर खरीदारी बीते तीन दिनों से कंपकंपाती ठंड की वजह से इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री बढ़ गयी है. बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, लोग ब्लोअर, क्वार्टज हीटर, हैलोजन हीटर, लोकल हीटर सहित गर्मी पाने के लिए कई प्रकार के उपकरण की खरीदारी कर रहे हैं. जय प्रकाश चौक रोड स्थित किंग इलेक्ट्रॉनिक्स के विक्रेता वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि बाजार में इस साल हैलोजन हीटर की मांग अधिक है. बीते तीन से चार दिन में ही कई सामान बेच चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
