Kaimur News : कट्टा व गोली के साथ आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर रामपुर पुलिस पिकेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रविवार की रात बाइक सवार एक आरोपित के पास से पुलिस ने एक कट्टा व एक गोली बरामद किया है.

By PRABHANJAY KUMAR | April 28, 2025 9:08 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर रामपुर पुलिस पिकेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रविवार की रात बाइक सवार एक आरोपित के पास से पुलिस ने एक कट्टा व एक गोली बरामद किया है. साथ ही दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपित करमचट थाना क्षेत्र के थिलोई गांव निवासी चौथी मुसहर का पुत्र बीरेंद्र मुसहर बताया जाता है. जबकि, शिवसागर थाना के केलरा गांव निवासी नन्हकु मुसहर व बाइक मालिक फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, मोहनिया पुलिस द्वारा रामपुर पिकेट के समीप सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों का चेकिंग कर रहा था, तभी परसथुआ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आ रहे थे, जो पुलिस वाहन को देखकर अचानक मोटरसाइकिल रोककर भागने का प्रयास करने लगे. मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर खेत की तरफ भाग गये तथा बाइक चालक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. पकडाये व्यक्ति की तलाशी ली गयी, तो कमर से एक कट्टा व उसके पैट के पाॅकेट से एक कारतूस बरामद हुआ. बाइक के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इसके बताये जाने के आधार पर फरार दोनों आरोपित पर भी प्राथमिकी पुलिस द्वारा दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है