मदुरना में दो बेटियों के जन्म पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
पति समेत सास व ननद पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
पति समेत सास व ननद पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में दो बेटियों के जन्म के बाद ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित कर मारपीट के बाद घर से निकाल देने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़ित महिला मदुरना गांव निवासी संयोग कुमार सुमन की पत्नी नंदनी कुमारी बतायी गयी है, जिसने चैनपुर थाने पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है. दिये आवेदन में पति, सास व ननद पर दहेज मांगने, मारपीट करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. आवेदन में पीड़िता नंदनी कुमारी ने बताया है कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी मदुरना गांव के स्व शंभु राम के पुत्र संयोग कुमार सुमन के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके घर दो बेटियां पैदा हुईं, जिनमें बड़ी बेटी चार वर्ष की व छोटी दो वर्ष की है. आरोप है कि बेटियों के जन्म के बाद ससुराल वालों का व्यवहार धीरे-धीरे बदलने लगा और परिवार के लोग ताना देने के साथ-साथ मारपीट करने लगे. नंदनी का कहना है कि पति, सास व ननद अक्सर दहेज की मांग करते थे और विरोध करने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. पीड़िता के अनुसार 27 दिसंबर की शाम दहेज के लिए पति, सास व ननद ने उसके साथ मारपीट की और जबरन घर से निकाल दिया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि शादी के समय मायके से मिले सोने-चांदी के गहने व अन्य जेवरात ससुराल वालों ने अपने पास रख लिये और वापस करने से इंकार कर दिया. नंदनी का कहना है कि घटना के अगले दिन जब उसके माता-पिता उसे लेने ससुराल पहुंचे, तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें घर लौट जाने के लिए कहा गया. चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व घरेलू हिंसा के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है और तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
