बहेरा पंचायत में 40 हजार क्विंटल उपज, खरीद का लक्ष्य मात्र 13,600 क्विंटल

पैक्स अध्यक्ष ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से लक्ष्य बढ़ाने की लगायी गुहार

By VIKASH KUMAR | December 29, 2025 4:23 PM

# कम खरीद लक्ष्य से संकट में किसान, खलिहान में पड़ा है धान पैक्स अध्यक्ष ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से लक्ष्य बढ़ाने की लगायी गुहार पुसौली. एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने व समर्थन मूल्य पर धान खरीद के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुदरा प्रखंड की बहेरा पंचायत में जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. बहेरा पंचायत में इस वर्ष लगभग 40 हजार क्विंटल धान की उपज होने का अनुमान है, लेकिन इसके बावजूद सहकारिता विभाग द्वारा पैक्स को मात्र 13,600 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इतना कम लक्ष्य होने के कारण कुछ ही दिनों में पैक्स का टारगेट पूरा हो गया. सैकड़ों किसान आज भी अपने धान को खलिहानों में रखकर बेचने का इंतजार कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच खुले खलिहान में धान की रखवाली करना किसानों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है. किसानों का कहना है कि यदि समय रहते धान की खरीद नहीं हुई तो मजबूरी में उन्हें औने-पौने दाम पर बिचौलियों को धान बेचना पड़ेगा, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होगा. कई किसानों ने बताया कि धान तैयार होने के बाद भी खरीद नहीं होने से न सिर्फ उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है, बल्कि अगले रबी सीजन की तैयारी भी प्रभावित हो रही है. सबसे हैरानी की बात यह है कि पिछले वर्ष इसी पैक्स के लिए सहकारिता विभाग द्वारा 17 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन इस बार करीब 4 हजार क्विंटल लक्ष्य कम कर दिया गया है. बहेरा पैक्स में 257 किसान हैं पंजीकृत बहेरा पंचायत में 257 पंजीकृत किसान पैक्स से जुड़े हैं. पंचायत का कृषि रकबा भी काफी बड़ा है, इसके बावजूद खरीद लक्ष्य बेहद कम निर्धारित किया गया है. स्थानीय किसानों का आरोप है कि लक्ष्य तय करते समय न तो किसानों की संख्या पर ध्यान दिया गया और न ही वास्तविक उत्पादन का आकलन किया गया. परिणामस्वरूप, कुछ गिने-चुने किसानों से ही धान खरीद कर लक्ष्य पूरा कर लिया गया, जबकि बाकी किसान दर-दर भटकने को विवश हो रहे हैं. 25,000 क्विंटल धान खरीद का किया जाये लक्ष्य इस गंभीर समस्या को लेकर बहेरा पैक्स की अध्यक्ष सुनीता देवी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखकर धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने की मांग की गयी है. पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित 13,600 क्विंटल का लक्ष्य किसानों की जरूरतों के मुकाबले पर्याप्त नहीं है. उन्होंने बताया कि लगातार किसान पैक्स कार्यालय पहुंचकर अपनी परेशानी दर्ज करा रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि यदि जल्द ही धान खरीद का लक्ष्य नहीं बढ़ाया गया तो किसानों में असंतोष और बढ़ेगा. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसानों की संख्या, पंचायत के रकबे व वास्तविक धान उत्पादन को ध्यान में रखते हुए कम से कम 25,000 क्विंटल धान खरीद का किया जाये लक्ष्य निर्धारित किया जाये. क्या कहती हैं पैक्स अध्यक्ष इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष सुनीता देवी ने बताया कि बहेरा पंचायत का रकबा काफी बड़ा है. यहां करीब 40 हजार क्विंटल धान की उपज होती है, लेकिन महज 13,600 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य मिला है, जो काफी कम है. इतने कम लक्ष्य में सभी किसानों से धान की खरीद करना संभव नहीं है. इसी को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी व ज्वाइंट रजिस्ट्रार को पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है