नये साल में शराब से झुमाने के लिए तस्कर होने लगे सक्रिय, तो पुलिस भी तैयार

उत्पाद व जिला पुलिस की सक्रियता के बावजूद सीमाई क्षेत्रों से शराब की तस्करी जारी

By VIKASH KUMAR | December 29, 2025 4:45 PM

= स्टॉक की जा रही शराब, दुगुने-तिगुने दामों पर बेचने की है तैयारी = उत्पाद व जिला पुलिस की सक्रियता के बावजूद सीमाई क्षेत्रों से शराब की तस्करी जारी भभुआ सदर. जबर्दस्त ठंड और शीतलहरी के बीच दो दिन बाद आने वाले नये साल 2026 का जश्न मनाने को लेकर शराब माफिया शहर सहित जिले में सक्रिय होने लगे हैं. शराब तस्कर यूपी से तस्करी कर जिले में शराब ला रहे हैं और नये साल के जश्न को देखते हुए शराब का स्टॉक कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो लागू शराबबंदी को देखते हुए नये साल में शराब को दोगुने-तिगुने दामों पर बेचने की तैयारी चल रही है. इधर, बीच लगभग प्रत्येक दिन ही जिले के विभिन्न जगहों से कैमूर और उत्पाद पुलिस द्वारा पकड़ी जा रही शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ी जा रही हैं. इधर, पुलिस ने तो कई जगह महुआ शराब की भट्टियों को ध्वस्त भी किया है और धंधेबाज भी पकड़े रहे है. भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ साथ जिले में कोई भी ऐसा दिन नहीं है, जहां आये दिन शराब के पियक्कड़ पुलिस की गिरफ्त में नही आ रहे हों. लेकिन, पुलिस और उत्पाद की लाख सक्रियता और कवायदों के बावजूद शराब के तस्कर कभी ट्रक से, तो कभी छोटे और लक्जरियस गाड़ियों से शराब का खेप लाने से बाज नही आ रहे है. इधर, भभुआ और मोहनिया अनुमंडल की बात करें तो शराब के सक्रिय धंधेबाज बाइक से या सवारी वाहनों से शराब की खेप लेकर शहर व ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे है. इधर, शराब माफियाओं की नये साल से पूर्व सक्रियता देख पुलिस ने भी अपनी सख्ती बढ़ा दी है. भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि,नये साल को देखते हुए थानाक्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी गयी है और शहर सहित ग्रामीण इलाकों में अपने गुप्तचरों और चौकीदारों को सक्रिय कर दिया गया है. शहर में नये साल पर किसी भी हालत में शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी. = शराब पीकर धमाल मचाने वाले जायेंगे जेल नये साल को देखते हुए शराब तस्करों की बढ़ी सक्रियता पर पुलिस प्रशासन का कहना था कि सीमा क्षेत्रों में 24 घंटे नजर रखी जा रही है. किसी भी हालत में शराब यूपी सीमा से बिहार में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. अगर नये साल के जश्न में शराब पीकर कोई धमाल मचाता है, तो वैसे पियक्कड़ों को सीधे जेल भेजा जायेगा. शराब माफियाओं के साथ पीने वालों पर शिकंजा कसने की रणनीति बना ली गयी है. शराब की तस्करी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है