घटाव गांव से पॉक्सो एक्ट का आरोपित गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के घटाव गांव से शनिवार को पुलिस ने एक पॉक्सो एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार किया है.
कुदरा. थाना क्षेत्र के घटाव गांव से शनिवार को पुलिस ने एक पॉक्सो एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित घटाव गांव निवासी सुग्रीव कुमार रावत बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, एक गांव की पीड़िता द्वारा कुदरा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. आवेदन में पीड़िता द्वारा बताया गया था कि आरोपित सुग्रीव कुमार रावत ने पिछले तीन माह से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. इधर, पीड़ता द्वारा शादी करने के लिए आग्रह करने पर आरोपित शादी करने से मुकर गया. इसके बाद उक्त मामले को लेकर पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
