Kaimur News : एक अप्रैल से 18 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग छह से होगी पढ़ाई
गामी शैक्षणिक सत्र यानी एक अप्रैल से जिले के 18 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब कक्षा नौवीं से 12वीं के बजाय कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. इसके तहत विद्यालय परिसर में स्थित या सबसे नजदीकी मध्य विद्यालय के कक्षा छह से आठ के छात्रों और शिक्षकों को संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मर्ज किया गया है
भभुआ नगर. आगामी शैक्षणिक सत्र यानी एक अप्रैल से जिले के 18 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब कक्षा नौवीं से 12वीं के बजाय कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. इसके तहत विद्यालय परिसर में स्थित या सबसे नजदीकी मध्य विद्यालय के कक्षा छह से आठ के छात्रों और शिक्षकों को संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मर्ज किया गया है. इधर, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक अप्रैल से विद्यालय संचालित करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन ने गुरुवार की शाम को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत चुने गये विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालय में भवनाें की स्थिति, स्ट्रक्चर, शिक्षकों की संख्या व 6 से 8 तक बढ़ाने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बाद विद्यालयों में क्या-क्या कमियां उत्पन्न होगी, इसे लेकर समीक्षा की व प्रधानाध्यापकों से विद्यालय में स्थित भवन व अन्य सामग्रियों की सूची मांगी है. साथ ही निर्देश दिया कि पीएम श्री के लिए चयनित सभी विद्यालयों में एक अप्रैल से वर्ग छह से विद्यालय का संचालन होगा. गौरतलब है कि विलय होने वाले मध्य विद्यालयों में विहित वेतनमान वाले हेडमास्टर तैनात होंगे या उन्हें किसी दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जायेगा, इसके साथ ही उस स्कूल के हेडमास्टर के पद को प्रत्यार्पित करने का प्रस्ताव डीइओ द्वारा शिक्षा विभाग को भेजा जायेगा. यानी मध्य विद्यालय के विलय होने के बाद संबंधित मध्य विद्यालय में क्लास एक से पांच तक के विद्यार्थी उसी स्कूल में रहेंगे और अलग से प्राथमिक विद्यालय के रूप में उनका संचालन किया जायेगा, फिर बाद में इन स्कूलों के लिए हेडमास्टर के पद सृजित किये जायेंगे. वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स को पीएम श्री स्कूल के शिक्षक ही पढ़ायेंगे, यानी अब 6 व आठ के भी छात्रों को 9, 10 और 11-12 के शिक्षक ही पढ़ायेंगे. = पीएम श्री स्कूलों का दर्जा मिलने पर बढ़ेगा अनुशासन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक के दौरान कहा कि पीएम श्री का दर्जा मिलने के बाद चयन हुए सभी स्कूलों में अनुशासन बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. साथ ही पीएम श्री का दर्जा मिलने वाले विद्यालय के प्रत्येक बच्चों को यूनिफार्म में स्कूल आना अनिवार्य होगा. साथ ही स्कूल के पुस्तकालय व प्रयोगशाला को सुव्यवस्थित करना, पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पत्रिका, प्रतिदिन हिंदी-अंग्रेजी का एक-एक अखबार उपलब्ध कराने सहित सभी बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री व खेल सामग्री की व्यवस्था विभाग द्वारा की जायेगी. पीएम श्री के लिए चयन हुए विद्यालयों में छात्रों को एक ही परिसर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और प्रशासनिक प्रक्रिया भी आसान होगी. = विद्यालय के रखरखाव पर मिलेंगे अतिरिक्त पैसे बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि पीएम श्री के लिए चुने गये विद्यालयों के रखरखाव के लिए विभाग द्वारा अतिरिक्त राशि दी जायेगी, जहां इस अतिरिक्त राशि से विद्यालय के विकास, रखरखाव, स्मार्ट क्लास सहित अन्य डेकोरेशन आदि पर खर्च किया जायेगा. = पीएम श्री के लिए चुने गये विद्यालय एसएस हाइस्कूल अधौरा प्लस टू हाइस्कूल भभुआ एबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल भभुआ हाइस्कूल भगवानपुर गांधी स्मारक हाई स्कूल चैनपुर इंद्रासन प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल जगरिया प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चांद प्लस टू राज नारायण हाई स्कूल हमीरपुर चांद प्लस टू हाई स्कूल करणपुरा दुर्गावती हाई स्कूल छांव दुर्गावती प्लस टू हाई स्कूल बसही बसावन कुदरा प्लस टू हाई स्कूल सिसवार कुदरा आदर्श हाई स्कूल बदूपुर मोहनिया प्रोजेक्ट शांति गर्ल्स हाई स्कूल मोहनिया जायसवाल हाई स्कूल नुआव प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ आदर्श गर्ल्स प्लस टू सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल रामगढ़ बीएसजीएन हाई स्कूल जलालपुर रामपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
