Kaimur News : कोरोना काल से बंद ट्रेनों का ठहराव कर्मनाशा व दुर्गावती स्टेशन पर नहीं होने से लोगों में आक्रोश

कर्मनाशा बाजार के लोग कई बार कर चुके है आमरण अनशन

By VIKASH KUMAR | April 22, 2025 3:26 PM

कर्मनाशा.

पीडीडीयू गया रेलखंड पर दुर्गावती व कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से ही बंद पड़ी ट्रेनों का ठहराव अभी तक बहाल नहीं किये जाने से आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है. ट्रेनों के ठहराव को लेकर कर्मनाशा बाजार के लोगों ने कई बार आमरण अनशन सहित धरना प्रदर्शन भी किया है. इसके बावजूद भी अब तक बंद पड़ी ट्रेनों का ठहराव नहीं शुरू होने से लोगों में काफी आक्रोश है. गौरतलब हो कि कर्मनाशा व दुर्गावती रेलवे स्टेशन यूपी बिहार के बॉर्डर पर स्थित है. इन दोनों रेलवे स्टेशन से खजुरा सरैया भानपुर कुड़ारी, छाता करारी सहित दर्जनों गांव के लोग देहरादून सहित अन्य ट्रेनों को पकड़ कर गंतव्य के लिए रवाना होते थे. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलती थी. लेकिन ट्रेनों के बंद होने से इस क्षेत्र के लोगों को मुगलसराय तथा मोहनिया पहुंचकर ट्रेनों को पकड़ कर गंतव्य के लिए रवाना होने को मजबूर होना पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं एवं व्यवसायियों को भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है