नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर 30 को डीइओ कार्यालय के समझ धरना
प्रोन्नति व स्थानांतरण समेत कई मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन
प्रोन्नति व स्थानांतरण समेत कई मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन भभुआ शहर. नियोजित शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष संतोष प्रसाद कुमार व जिला मीडिया प्रभारी डॉ तुलसी प्रसाद सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में इस आंदोलन का उद्देश्य नियोजित शिक्षकों की वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान कराना है. धरना प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षक अपनी जायज मांगों को प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखेंगे. संघ द्वारा उठायी गयी प्रमुख मांगों में नियोजन नियमावली 2012 व 2020 के आलोक में नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति व प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति शामिल है. इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों को ऐच्छिक व पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा देने की मांग की गयी है. शिक्षकों की यह भी मांग है कि उनका मासिक वेतन प्रत्येक माह की एक तारीख को अनिवार्य रूप से भुगतान किया जाये. सभी प्रखंडों में विशेष कैंप लगाकर सेवा पुस्तिका का अद्यतन व संधारण सुनिश्चित किया जाये, ताकि भविष्य में वेतन, प्रोन्नति व सेवानिवृत्ति से संबंधित परेशानियों से बचा जा सके. इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता डीए के बकाया अंतर वेतन का भुगतान, कुल भुगतेय मूल वेतन के आधार पर ईपीएफ अंशदान की कटौती व डीपीओ स्थापना कार्यालय में कैंप लगाकर ईपीएफ से जुड़ी समस्याओं के समाधान की भी मांग की गयी है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष प्रसाद कुमार ने जिले के सभी सम्मानित शिक्षक भाइयों व शिक्षिका बहनों से अपील की कि वे 30 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में डीइओ कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं, ताकि शिक्षकों की आवाज शासन प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
