अज्ञात वाहन के धक्के से इ-रिक्शा चालक घायल

सोनहन थाना क्षेत्र के शखवा गांव के पास एक इ-रिक्शा को अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी.

By VIKASH KUMAR | December 28, 2025 5:07 PM

भभुआ ग्रामीण. सोनहन थाना क्षेत्र के शखवा गांव के पास एक इ-रिक्शा को अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में इ-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाये और इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. जानकारी के अनुसार, सोनहन थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी कामाख्या बिंद का पुत्र राजेश बिंद घायल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हादसे के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजेश बिंद इ-रिक्शा चालक है, जो रविवार की सुबह भभुआ से अपने गांव कर्मा जा रहा था. शखवा गांव के पास एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसके इ-रिक्शा में टक्कर मार दी, इस हादसे में राजेश बिंद का दाहिना पैर क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे के बाद सदर अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है