नवदीप अकादमी में 2025 की विदाई व नववर्ष 2026 के स्वागत में प्रीतिभोज
नवदीप अकादमी ने अपने मेडिकल शाखा के नये भवन में मनाया जश्न
# नवदीप अकादमी ने अपने मेडिकल शाखा के नये भवन में मनाया जश्न मोहनिया सदर. रविवार को नवदीप अकादमी डड़वा के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्यों द्वारा अकादमी की मेडिकल शाखा सर्वोदय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थान बैरी के नये भवन में वर्ष 2025 की विदाई व नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर प्रीतिभोज का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रबंधक बीरेंद्र सिंह ने विद्यालय कर्मियों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए नववर्ष का जश्न मनाया. इस अवसर पर कहा कि नवदीप अकादमी ने अपने 35 साल के शैक्षणिक सफर में बच्चों के भविष्य को जिस तरह निखारने का कार्य किया, इसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है. इस मुकाम तक पहुंचने में आप सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान है. बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ संस्कार और अनुशासन का बीजारोपण किया गया, जिसकी बदौलत आज हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर बढ़ रहा है. हम लोगों कि प्रबल इच्छा है कि हमारे संस्थान से ऐसे प्रतिभावान बच्चे निकलकर बाहर जाये, जो कही भी अपनी प्रतिभा के बल पर अपने विद्यालय, अपने जिला, अपने राज्य और देश का गौरव बढ़ाने का कार्य करें. आज जिस तरह सरकारी सेवाओं में उच्च पदों को हासिल करने के लिए कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में बच्चों को काफी मेहनत करने की जरूरत है. प्रतिभाशाली व्यक्ति को अपना परिचय देने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि प्रतिभा किसी के परिचय की कभी मोहताज नहीं होती है. इस प्रीतिभोज में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पांडेय, शिक्षक दाऊ पांडेय, अजय कुमार, अशोक कुमार शर्मा, शशिकांत सिंह, शशि यादव, शिक्षिका धर्मशीला, मधुबाला श्रीवास्तव, मुस्कान कुमारी, कोमल कुमारी, रिया कुमारी सहित सभी लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
