नगर पंचायत बनने के बाद भी नहीं बदली वार्ड आठ की सूरत
जर्जर सड़क, जलजमाव व गंदगी से त्रस्त वार्डवासी
जर्जर सड़क, जलजमाव व गंदगी से त्रस्त वार्डवासी कुदरा. नगर पंचायत कुदरा के वार्ड नंबर आठ के लोग आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. वार्ड के लोगों को जर्जर सड़क से आना जाना पड़ता है. सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अनेकों बार गुहार लगायी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है. वार्ड में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग नारकीय जिंदगी जीने को विवश हैं. वहीं, पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नाली के अभाव में घरों का पानी गलियों में गिरता है, जिससे गलियों में हमेशा जलजमाव बना रहता है. वार्ड की गलियों की स्थिति भी पूरी तरह जर्जर हो गयी है, जिसके चलते वार्डवासियों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी होती है. लोगों का कहना है कि पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से उन्हें पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है. वार्डवासियों ने बताया कि कुदरा नगर पंचायत बनने के बाद भी वार्ड आठ का कायाकल्प नहीं हुआ है. नगर पंचायत बनने से पहले जो स्थिति थी, आज भी वही हालात बने हैं. स्थानीय निवासी टेंगर साह व बसंत सेठ सहित अन्य लोगों ने बताया कि गंदगी व जलजमाव के कारण छोटे छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कत होती है. महिलाओं व बच्चियों को भी घर से बाजार आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि गली निर्माण व अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए महीनों से जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से गुहार लगायी जा रही है, लेकिन अब तक समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी है, जिससे वार्डवासियों में आक्रोश व नाराजगी बढ़ती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
