Kaimur News : रोहतास ने एकतरफा मुकाबले में कैमूर को 127 रनों से हराया

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम भभुआ में बीसीए अंडर-23 शाहाबाद जोन में कैमूर जिला क्रिकेट संघ और रोहतास जिला क्रिकेट संघ के बीच छठा मैच खेला गया. इसमें रोहतास ने एकतरफा मुकाबले में कैमूर को 127 रनों से हरा दिया.

By PRABHANJAY KUMAR | March 28, 2025 8:57 PM

भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम भभुआ में बीसीए अंडर-23 शाहाबाद जोन में कैमूर जिला क्रिकेट संघ और रोहतास जिला क्रिकेट संघ के बीच छठा मैच खेला गया. इसमें रोहतास ने एकतरफा मुकाबले में कैमूर को 127 रनों से हरा दिया. सुबह कैमूर डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया व पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहतास डीसीए की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 277 रन बनाये. रोहतास डीसीए की ओर से मो फिराक खान ने ताबड़तोड़ 54 गेंद में 71 रन, समरजीत ने तेज 61 रन, सिद्धार्थ भारद्वाज ने 53 रन, तरुण सिंह 28 और अंशु भारद्वाज ने 27 रन बनाये. कैमूर डीसीए के ओर से गेंदबाजी करते हुए धनेश चौहान ने 3 विकेट, प्रियम चौबे व अजयवीर सिंह ने 2-2 विकेट और अनुभव सिंह ने एक विकेट हासिल किया. रोहतास डीसीए के 277 रन के दिये लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरी कैमूर डीसीए की टीम मिले शुरुआती झटके के बाद उबर नहीं पायी और पूरे 50 ओवर खेल कर 9 विकेट पर 150 रन ही बना पायी, जिसमें हर्षराज ने नाबाद 46 रन, अनुभव सिंह ने 25 रन, शशांक उपाध्याय ने 20 रन, चिंटू गुप्ता ने 13 और प्रियम चौबे ने 10 रन बनाये. रोहतास की ओर से सिद्धार्थ भारद्वाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरूआत के महत्वपूर्ण 3 विकेट व प्रथम ने भी 3 विकेट, जबकि आर्यन राज ने 2 और तरुण सिंह ने 1 विकेट प्राप्त किया. सिद्धार्थ भारद्वाज को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया. इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय थे. ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे. शनिवार को आज मेजबान कैमूर डीसीए और औरंगाबाद डीसीए के बीच मुकाबला होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है