बम्हौरखास से रोहित मिश्रा, तो दादर पंचायत से वकील मौर्य हुए निर्वाचितरोहित 150 से तो वकील मौर्य ने 30 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया

KAIMUR NEWS.. पंचायत उप चुनाव-2025 के वार्ड सदस्य पद पर हुए चुनाव की मतगणना में बम्हौरखास पंचायत के वार्ड संख्या एक पांडेय बम्हौर से रोहित मिश्रा निर्वाचित हुए हैं.

By Vikash Kumar | July 11, 2025 11:10 PM

मोहनिया सदर.

पंचायत उप चुनाव-2025 के वार्ड सदस्य पद पर हुए चुनाव की मतगणना में बम्हौरखास पंचायत के वार्ड संख्या एक पांडेय बम्हौर से रोहित मिश्रा निर्वाचित हुए हैं. रोहित मिश्रा को 211 मत प्राप्त हुये, जबकि उनके निकटतम विरोधी रही संजू देवी को 61 मत प्राप्त हुये. इस तरह रोहित मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजू देवी को 150 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी, वहीं दादर पंचायत के वार्ड संख्या पांच मामादेव से वकील मौर्य को वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया है. उन्होंने 204 मत हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रहे शिवनारायण चौधरी को 174 मत प्राप्त हुये. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शिवनारायण चौधरी को 30 मतों से पराजित कर वार्ड सदस्य की कुर्सी अपने नाम की. निर्वाचित दोनों वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने निर्वाचन प्रमाणपत्र दिया. बता दें कि 09 जुलाई को प्रखंड की दो पंचायत बम्हौरखास व दादर में रिक्त वार्ड सदस्य के पद के लिए मतदान कराया गया था, जिसकी मतगणना शुक्रवार की सुबह 8 बजे से प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में बनाये गये मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू की गयी. दोपहर तक मतगणना का कार्य संपन्न हो गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है