कैमूर में बहन की डोली से पहले उठ गई दो भाइयों की अर्थी, सड़क हादसे में हुई मौत

कैमूर में बहन की शादी के लिए लॉन बुक कराकर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. यह हादसा भगवानपुर के गोबरछ गांव के पास हुआ. मृतक युवक विशाल की बहन की इसी माह 23 अप्रैल को शादी होनी है

By Anand Shekhar | April 14, 2024 7:34 PM

Road Accident : कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव के पास रविवार को बहन की शादी के लिए लॉन बुक करा कर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. दोनों मृतक परमालपुर गांव के रहने वाले थे और एक शादी समारोह के लिए भभुआ शहर स्थित एक लॉन संचालक को बुकिंग का पैसा देकर अपने गांव लौट रहे थे.

दोनों मृत युवकों की पहचान परमालपुर गांव निवासी अवधेश सिंह के 21 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार और राजू सिंह के 20 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी है दोनों मृतक चचेरे भाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ट्रैक्टर से हुई टक्कर

हादसे के संबंध में पता चला है कि मृत युवक विशाल के बहन की इसी महीने के 23 तारीख को शादी है. शादी की खरीदारी सहित लॉन आदि की बुकिंग का पैसा देने के लिए दोनों बाइक सवार युवक रविवार को भभुआ आये थे. पैसा देने और खरीदारी करने के बाद दोनों युवक दोपहर एक बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान भभुआ भगवानपुर सड़क स्थित गोबरछ गांव के समीप सामने से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर से तेज रफ्तार रहे युवकों की बाइक टकरा गयी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर बैठे विशाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिसे सदर अस्पताल लाये जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि आशीष को गम्भीर हालत में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा वाराणसी ले जा रहे थे. लेकिन ख़रीगांवा पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया. इधर घटना के बाद सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गयी. सूचना पर मृत दोनों युवक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनका रो रोकर बुरा हाल था.

बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की उठी अर्थी

गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ विशाल इकलौता था. एक बहन है जिसकी इसी महीने के 23 तारीख को शादी है. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की मौत हो गयी. बताया जाता है कि विशाल अपने मां बाप का इकलौता बेटा था. जिसकी मौत के बाद अवधेश के घर का चिराग बुझ गया. विशाल की शादी अभी नहीं हुई थी. वहीं विशाल की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ट्रैक्टर को किया गया है जब्त

रविवार दोपहर गोबरछ गांव के समीप हुई घटना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घटना के बाद चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया है.

Also Read : कारकाट के परिवार से जल्द… पवन सिंह का सोशल मीडिया पर नया पोस्ट, जानिए क्या कहा

Next Article

Exit mobile version