Kaimur News : आतंकी हमले के विरोध में मॉर्निंग वॉक टीम ने निकाला आक्रोश मार्च

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक टीम ने नगर में आक्रोश मार्च निकालकर विरोध जताया.

By PRABHANJAY KUMAR | April 26, 2025 4:36 PM

रामगढ़. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक टीम ने नगर में आक्रोश मार्च निकालकर विरोध जताया. टीम के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम की शुरुआत हाइस्कूल के प्रांगण से हुई. उक्त मार्च रामगढ़ पेट्रोल पंप, दुर्गा चौक, अंबेडकर चौक से बंदीपुर स्थित ग्राम भारती महाविद्यालय होते पुनः दुर्गा चौक तक उक्त मार्च का समापन किया गया. साथ ही मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्यों ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाये और आतंकवाद के खात्मे के लिए सख्त नीति अपनायी जाये. सदस्यों का कहना था कि जब तक आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम नहीं उठाये जाते, तब तक इस तरह के हमले देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते रहेंगे. आक्रोश मार्च के दौरान देशभक्ति नारे भी लगाये गये और आतंकवाद के खिलाफ जमकर विरोध प्रकट किया गया. राष्ट्र पर हमले का जवाब राजनीतिक भाषणों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से देना होगा. इस मौके पर सुशील चौधरी, रूपेश कुमार, पंकज सिंह, संतोष तिवारी, मंटू प्रसाद व सुजीत वर्मा सहित कई युवा साथी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है